शादी के बाद पत्नी के थे अवैध संबंध, पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर कर दी हत्या
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 04:36 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_36_148270491avaidh.jpg)
नेशनल डेस्क: राजस्थान के बस्सी में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। यह कत्ल अवैध संबंधों में बाधा बनने के कारण किया गया। बस्सी के चैनपुरा गांव में 5 फरवरी की रात खेत पर बनी एक झोपड़ी में सो रहे नेहनूराम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, मृतक नेहनूराम की पत्नी गरिमा के गांव के ही एक युवक शिवकुमार उर्फ लोकेश मीना के साथ अवैध संबंध थे। इन संबंधों में नेहनूराम रोड़ा बन रहा था। इसलिए गरिमा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
योजना के तहत गरिमा ने अपने प्रेमी लोकेश को खेत पर बुलाया। जब नेहनूराम गहरी नींद में सो रहा था, तब लोकेश ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी गरिमा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लोकेश की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों को गठित कर कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी का शु्क्रवार शाम तक कोई सुराग नहीं चला। हालांकि, आरोपी प्रेमी शिवकुमार उर्फ लोकेश मीना अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
रात करीब साढ़े 11 बजे किसी ने नेहनूराम की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। उसके बाद मृतक के भाई ओमप्रकाश मीना ने बस्सी थाने में 6 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें चैनपुरा निवासी लोकेश व उसके साथ पांच-छह जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।