महाकुंभ में बुजुर्ग की बात सुन हंसी से लोटपोट हुए लोग, कहा- तीन बार मेरी पत्नी खोई, हर बार ले आई पुलिस (VIDEO)
punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 02:19 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_14_18_517107813paragraj.jpg)
नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में बिछड़े अपनों के मिलने की कई भावुक कहानियां सामने आई हैं, लेकिन इस बार एक बुजुर्ग व्यक्ति की कहानी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। इस बुजुर्ग शख्स ने कैमरे पर अपनी 'आपबीती' सुनाते हुए बताया कि उनकी पत्नी कुंभ मेले में तीन बार खो गई, लेकिन हर बार पुलिस ने उन्हें सही सलामत वापस ढूंढकर लाकर दे दिया। उनका यह मजेदार अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग इस पर खूब हंसी मजाक कर रहे हैं।
महाकुंभ जैसे विशाल धार्मिक आयोजन में जहां सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और पुलिस की मदद से लोग बिछड़े अपनों से मिल पाते हैं। वहीं इस बुजुर्ग की टिप्पणी एक दिलचस्प मोड़ लेती है। वायरल वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि पहले कुंभ में लोग खो जाते थे और फिर कई साल बाद मिलते थे, जबकि अब पुलिस इतनी मुस्तैद है कि कुछ ही समय में बिछड़े लोग मिल जाते हैं।
पूर्ण महाकुंभ में व्यवस्था बहुत खराब है, बुजुर्ग ने खोली व्यवस्थाओं को पोल 😂🤣 pic.twitter.com/2gJTiyn4uY
— Nitin Shukla 🇮🇳 (@nshuklain) January 28, 2025
'पहले लोग खो जाते थे तो 15 साल बाद मिलते थे'
वह कहते हैं, "पहले लोग खो जाते थे और फिर 10-15 साल बाद मिलते थे। लोग शंकर जी और हनुमान जी वाले टैटू से पहचानते थे कि ये हमारा बेटा है, या बीवी है, और फिर उसे ढूंढकर ले आते थे। लेकिन इस बार जब हम कुंभ में नहाने गए, तो हमारी पत्नी तीन बार खोई और पुलिस आधे घंटे में ही उन्हें ढूंढकर वापस ले आई।"
इसके बाद बुजुर्ग ने मजाक करते हुए कहा, "क्या बताएं, व्यवस्था कितनी खराब है! किसी तरह से जान छुड़ी, लेकिन वो आ गई।" इस वीडियो को नितिन शुक्ला ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यूजर्स जमकर दे रहे प्रतिक्रियाएं
नेटिजन्स इस वीडियो पर हंसी मजाक कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बड़े दुख के साथ हंसना पड़ रहा है।" दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, "चचा को वाकई में बहुत दुख हुआ है।" एक और यूजर ने लिखा, "दद्दा जी भी मजे ले रहे हैं।" बुजुर्ग की यह टिप्पणी महाकुंभ के सुरक्षा इंतजामों और पुलिस की तत्परता पर एक हल्की-फुल्की टिप्पणी के रूप में सामने आई, जिससे सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत हंसी आ रही है।