पत्नी का पड़ोसी से 6 साल का अफेयर, पति बोला- मेरी वाइफ और उसका ब्वॉयफ्रेंड एक साथ..., सच सुनते ही भाग पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 09:05 PM (IST)

नेशलन डेस्क: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सोनारपुर थाना उस समय चौंक गया जब आधी रात को एक युवक खुद थाने पहुंचा और बोला, "मेरी पत्नी का छह साल से अफेयर चल रहा था। वे मेरी हत्या की साजिश रच रहे थे, इसलिए मैंने उसे मार डाला।" पुलिस तुरंत युवक के बताए पते पर पहुंची तो वहां उसकी पत्नी का शव मिला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। पति ने थाने में जाकर बोल मेरी वाइफ और उसका बॉयफ्रेंड एक साथ मुझे करने का प्लान बना रहे थे।
लव मैरिज से शुरू हुई थी कहानी, लेकिन…
आरोपी युवक का नाम बापी गायेन है और मृत महिला की पहचान प्रियंका गायेन के रूप में हुई है। आठ साल पहले बापी और प्रियंका ने एक-दूसरे से प्रेम विवाह किया था। दोनों पहले एक ही मोहल्ले में रहते थे, वहीं से दोनों के बीच प्यार पनपा। शादी के बाद बापी को पार्क सर्कस की एक फैक्ट्री में नौकरी मिल गई। काम की सुविधा के लिए वह और उसकी पत्नी सोनारपुर के माहीनगर में किराए के मकान में शिफ्ट हो गए। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन फिर जिंदगी ने मोड़ ले लिया।
पड़ोसी से नज़दीकियां बनीं जानलेवा
जिस मकान में बापी और प्रियंका रह रहे थे, उसी के बगल में सुप्रकाश दास और उसकी पत्नी किराए पर रहते थे। बापी का आरोप है कि प्रियंका और सुप्रकाश के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों का प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। समय बीतने के साथ यह रिश्ता मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गया। बापी और प्रियंका के बीच झगड़े बढ़ने लगे। तनाव इस कदर बढ़ा कि सुप्रकाश अपनी पत्नी को लेकर वहां से कहीं और चला गया।
फिर भी बना रहा रिश्ता, पास में रहने लगा प्रेमी
कुछ समय बाद बापी को यह जानकारी मिली कि सुप्रकाश पास के ही मोहल्ले में रहने लगा है और अब भी प्रियंका के संपर्क में है। यह जानकर बापी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसे शक था कि दोनों मिलकर उसकी हत्या की योजना बना रहे हैं।
फोन पर साजिश सुनी, फिर लिया खौफनाक फैसला
बापी ने दावा किया कि उसने एक रात अपनी पत्नी और सुप्रकाश की फोन पर बातचीत सुनी जिसमें वे उसकी हत्या की योजना बना रहे थे। यह सुनते ही बापी ने खुद को खतरे में महसूस किया और उसी रात अपनी पत्नी को जान से मारने का फैसला कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने रात में सोते समय प्रियंका का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह सीधे थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया
बापी की सूचना पर जब पुलिस सोनारपुर के मकान पर पहुंची तो देखा कि प्रियंका मृत अवस्था में पड़ी थी। शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी बापी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनारपुर थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। सुप्रकाश के रोल की भी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस कॉल रिकॉर्ड्स और मोबाइल चैट्स की भी जांच कर रही है।