POK क्यों नहीं लिया गया...कांग्रेस ने PM मोदी से पूछे चार तीखे सवाल

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 10:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को संबोधित करने के बाद कांग्रेस ने तीखे सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक ट्वीट के माध्यम से सरकार की नीति और हालिया सैन्य कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से देश को कुछ जरूरी जवाबों की उम्मीद थी, लेकिन वह चुप्पी साधे रहे। कांग्रेस की ओर से चार अहम सवाल पूछे गए हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीतिक नीति से जुड़े हैं:

  1. पहलगाम के आतंकी कहां हैं?
    कांग्रेस का आरोप है कि कश्मीर घाटी के पहलगाम इलाके में हाल ही में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों की खबरें सामने आईं, लेकिन सरकार ने इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। कांग्रेस जानना चाहती है कि उन आतंकियों का क्या हुआ और क्या कार्रवाई की गई।

  2. क्या अमेरिका के दबाव में किया गया सीजफायर?
    एलओसी पर हालिया संघर्ष विराम और सैन्य गतिविधियों में अचानक आए ठहराव पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या यह फैसला अमेरिका या अन्य अंतरराष्ट्रीय ताकतों के दबाव में लिया गया?

  3. BSF जवान पूर्णम साहू को कब वापस लाया जाएगा?
    बताया गया है कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पूर्णम साहू पाकिस्तान की गिरफ्त में हैं। कांग्रेस ने सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा है कि उन्हें सुरक्षित भारत लाने की क्या योजना है और यह कब तक संभव होगा।

  4. जब देश और विपक्ष आपके साथ था, तब पीओके क्यों नहीं लिया गया?
    कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब पूरा देश और राजनीतिक विपक्ष एक सुर में सेना और सरकार के साथ खड़ा था, तो पाकिस्तान-ऑक्युपाइड कश्मीर (PoK) पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि सरकार को सिर्फ चुनावी बयानबाज़ी से आगे बढ़कर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी से पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की, खासकर तब जब सीमा पर हालात गंभीर हैं और देश की जनता जवाब चाहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News