.....तो इसलिए कठुआ को रेड जोन की कैटागिरी में किया गया शामिल

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 11:58 AM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत) : बाहरी राज्यों में अभी भी जिला के चालीस हजार के करीब लोग फंसे हुए हैं। जिन्हें क्रियान्वयन तरीके से जम्मू कश्मीर में लाया जाएगा। लखनपुर में हर रोज  बाहरी राज्यों के उन जिलों से भी लोग पहुंचेंगे, जो रेड कैटेगिरी में शामिल हैं, ऐेसे में उन लोगों के संपर्क में कठुआ शहर के लोग न आएं, इसी मकसद से कठुआ को रेड कैटेगिरी जोन में रखा गया है यही नहीं यहां अब लोगों को और थोड़ा संयम रखना होगा और खुद पर सख्ती करनी होगी। यह बातें डी.सी. कठुआ ओम प्रकाश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से लोग पहुंचेंगे, ऐसे में यहां स्ट्रैस भी काफी बढ़ेगा।

 

बाहर से आने वालों के संपर्क में यहां के स्थानीय लोग न आएं, इसी मकसद से यहां और सख्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर यहां तीसरे लाकडाउन में ढील दी जाती तो शायद यहां के लोग लखनपुर में तमाशा देखने के लिए वहां चले जाते और वहां से वायरस ले आते। ऐसे में यहां रेड जोन के तहत सख्ती रहेगी, लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक लखनपुर के माध्यम से तमाम लोग अपने जिलों के घरों में नहीं पहुंच पाते, जब तक लोगों को प्रशासन का सहयोग करना होगा और लाकडाउन का पालन भी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News