IMD Weather Alert: महाराष्ट्र के लिए अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक! आईएमडी ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड-ऑरेंज अलर्ट

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 06:21 AM (IST)

मुंबईः भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए ‘रेड' और ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ दिनों में इन हिस्सों में अत्यधिक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। 

आईएमडी ने रायगढ़ में 23 मई को तथा रत्नागिरी जिले में 22 और 23 मई को अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट' जारी किया है। जबकि इस अवधि के दौरान मुंबई, ठाणे, पालघर, सिंधुदुर्ग के अलावा पुणे और सतारा के घाटों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ आंधी और तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। आईएमडी ने बृहस्पतिवार को मुंबई के लिए 23 और 24 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज के साथ बौछारें पड़ने और अलग-अलग स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। 

आईएमडी ने इस मौसमी गतिविधि का कारण दक्षिण कोंकण और गोवा के तट से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर पर एक कम दबाव प्रणाली का बनना बताया है। आईएमडी ने अनुमान जताया है कि इसके और तीव्र होने तथा कोंकण एवं महाराष्ट्र के अन्य भागों में तेज बारिश होने की आशंका है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की अधिकारी शुभांगी भूटे ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र 36 घंटे के भीतर और तीव्र हो जाएगा तथा उत्तर की ओर बढ़ेगा। 

शुभांगी भूटे ने कहा, ‘‘ इसलिए पूरे कोंकण तट को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है, जबकि रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस अवधि के दौरान, हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहेगी और कुछ अलग-अलग स्थानों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।'' इस बीच, दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार शाम को भारी बारिश हुई, जिससे महानगर के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News