जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस, CJI यूयू ललित ने सरकार को भेजा नाम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) यू यू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर वरिष्ठतम न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के नाम की केंद्र से मंगलवार को सिफारिश की। CJI ने अपने पत्र की प्रति न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ को सौंपी है। सरकार ने 7 अक्तूबर को CJI को एक पत्र भेजकर उनसे अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा था।

 

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 9 नवंबर को 50वें CJI बनेंगे। इससे एक दिन पहले सीजेआई ललित सेवानिवृत्त होंगे। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ का दो साल का कार्यकाल होगा और वह 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त होंगे। बता दें कि जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश के पद से रिटायर होने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News