बालाजीपुरम में भागवत कथा करने वाले कथावाचक को मिलेगी 1 करोड़ दक्षिणा और बोइंग चार्टर प्लेन की सुविधा
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 12:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के मामले सामने आ रहे हैं। उनके खिलाफ वहां पर लगातार विरोध जारी है। ऐसी स्थिति के बीच एमपी के बैतूल में स्थित बालाजीपुरम मंदिर के संस्थापक ने एक बड़ा ऐलान किया है। संस्थापक ने कहा है कि बंगलादेश में जो कथावाचक भागवत कथा करेगा उसे 1 करोड़ रुपए की दक्षिणा दी जाएगी। इसके अलावा उनकी टीम को बांग्लादेश आने-जाने के लिए बोइंग चार्टर विमान की सुविधा भी दी जाएगी।
कथा के पीछे की मंशा की स्पष्ट -
इस ऐलान के पीछे उन्होंने अपनी मंशा भी स्पष्ट करते हुए कहा कि सनातन धर्म सभी धर्मों, मानवता, और प्राणियों की रक्षा करना सिखाता है। वर्तमान में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के हाल कुछ ऐसे हैं कि उन्हें भागवत कथा के ज्ञान की सबसे ज्यादा जरूरत है। मौजूदा हालातों को देखते हुए हम चाहते हैं कि बांग्लादेश में सनातन धर्म का संदेश पहुंचे। इसके लिए जो भी सरकारी प्रक्रियाएं होंगी हम व वह पूरा करवाएंगे।
बांग्लादेश में बिगड़े हुए हालातों के बीच सवाल यह उठता है कि यहां पर क्या कोई कथावाचक जाने के लिए तैयार होंगे। यदि कोई कथावाचक वहां जाएगा, तो क्या उन्हें सरकार वहां जाने की अनुमति देगी?