9.75 लाख यात्री प्लेन से पहुंचे अयोध्या, महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के संचालन को 1 साल पूरा

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 05:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अयोध्या स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन को अब एक साल हो चुका है। इस एक साल में एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जनवरी से दिसंबर 2025 के बीच करीब 4.78 लाख यात्रियों ने अयोध्या से अन्य शहरों के लिए उड़ान भरी है, वहीं 2.47 लाख यात्रियों ने अयोध्या आकर हवाई यात्रा की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 दिसंबर 2023 को इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके बाद जनवरी में एयरपोर्ट का संचालन शुरू होते ही बड़ी एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी उड़ानें यहां शुरू कर दी थीं।

महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिलहाल दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए फ्लाइट्स की सुविधा उपलब्ध है। एक साल में इस एयरपोर्ट से कुल 4,92,205 यात्रियों का आगमन हुआ है और 4,71,483 यात्रियों ने यहां से यात्रा की है।

अयोध्या एयरपोर्ट की सुविधाओं की बात करें तो यह किसी बड़े एयरपोर्ट से कम नहीं है। यहां डीटीएम कार्यालय, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, आरक्षित लाउंज, टिकट काउंटर और पार्किंग जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अयोध्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद जिले में रोजगार के मौके भी बढ़े हैं। वर्तमान में दिल्ली के लिए 4, मुंबई के लिए 2, बेंगलुरु के लिए 2, अहमदाबाद के लिए 2 और हैदराबाद के लिए 1 फ्लाइट संचालित हो रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News