कौन हैं सुनेत्रा पवार? अजित पवार की पत्नी का राजनीति सफर, काम और संपत्ति से लेकर जानें सब कुछ

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 05:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार भी चर्चा में आ गई हैं। आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहने वाली सुनेत्रा पवार हाल के चुनावी दौर में अजित पवार के साथ रैलियों और जनसंपर्क अभियानों में नजर आईं। उनकी मौजूदगी को राजनीतिक समर्थन और पारिवारिक मजबूती के रूप में देखा गया। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि सुनेत्रा पवार कौन हैं और वे क्या करती हैं?

राजनीतिक परिवार से जुड़ा सफर

सुनेत्रा पवार का जन्म एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार में हुआ। वे पूर्व मंत्री पद्मसिंह पाटिल की बेटी हैं। साल 1985 में उनका विवाह अजित पवार से हुआ। राजनीति का माहौल उन्हें विरासत में मिला, लेकिन उन्होंने अपने काम और फैसलों से अलग पहचान बनाई। जून 2024 में सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गईं। इसके अलावा, 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बारामती सीट से सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ा, जो पूरे देश में चर्चा का विषय रहा।

PunjabKesari

क्या करती हैं सुनेत्रा पवार?

सुनेत्रा पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से जुड़ी नेता हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। इसके साथ ही वे बारामती टेक्सटाइल कंपनी की अध्यक्ष भी हैं। वे सामाजिक, शैक्षणिक और पर्यावरण से जुड़े कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं।

समाजसेवा में सक्रिय भूमिका

साल 2010 में सुनेत्रा पवार ने एनवायरनमेंटल फोरम ऑफ इंडिया (EFOI) की स्थापना की। यह संस्था जैविक खेती, पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ विकास के लिए काम करती है।

PunjabKesari

शिक्षा के क्षेत्र में योगदान

सुनेत्रा पवार विद्या प्रतिष्ठान जैसी प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था की ट्रस्टी भी हैं। यहां ग्रामीण इलाकों के छात्रों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर खास ध्यान दिया जाता है।

सुनेत्रा पवार की संपत्ति और आय

चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामों (MyNeta) के अनुसार, सुनेत्रा पवार की कुल संपत्ति लगभग 127.6 करोड़ रुपये है। यह संपत्ति उनके पति अजित पवार (लगभग 124 करोड़ रुपये) से अधिक बताई गई है। उनकी आय के स्रोत सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं हैं। वे खेती, एग्रो-बिजनेस और रियल एस्टेट से भी जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा उनके पास टाटा स्टील, इंफोसिस, एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर भी हैं।

PunjabKesari

गहनों और कीमती धातुओं का कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनेत्रा पवार के पास सोने और चांदी के कीमती बर्तन हैं। इनमें करीब 1 किलो से ज्यादा सोना और लगभग 35 किलो चांदी शामिल है। उनके निजी संग्रह में 28 कैरेट का एक हीरा भी बताया जाता है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये आंकी जाती है।

पवार परिवार की राजनीतिक विरासत

पवार परिवार महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा नाम है।

  • शरद पवार राष्ट्रीय राजनीति के वरिष्ठ नेता हैं।
  • सुप्रिया सुले लोकसभा सांसद हैं।
  • रोहित पवार महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं।
  • सुनेत्रा पवार राज्यसभा सांसद और समाजसेवी के रूप में सक्रिय हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News