Video: कैसे धूं-धूं कर जल गया डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान, सामने आई डरावनी तस्वीरें
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 10:13 AM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के बारामती में आज एक विमान दुर्घटना हुई। इस हादसे में राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ। डिप्टी सीएम किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बारामती जा रहे थे। इस भयंकर हादसे का एक video भी सामने आया है जिसमें रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें दिखाई दी। इस हादसे में किसी के भी बचने की आशंका नहीं जताई जा रही।
PHOTO | Baramati: An aircraft carrying Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar crashes in Pune district. Visuals from the spot. pic.twitter.com/Z4XWVwWnE2
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2026
हादसे का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, विमान लैंडिंग की कोशिश कर रहा था कि तभी यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा क्रैश लैंडिंग के कारण हुआ या कोई तकनीकी खराबी इसके पीछे जिम्मेदार थी। इस विमान में अजित पवार के अलावा तीन अन्य लोग और दो पायलट मौजूद थे। इस हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हुई है।
VIDEO | Baramati: An aircraft carrying Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar crashes in Pune district. Visuals from the spot.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2026
(Source: Third Party) pic.twitter.com/lKtmCXeDcL
क्रैश साइट का दृश्य
हादसे के तुरंत बाद मौके पर आसपास के गांवों के लोग जुट गए। क्रैश साइट की पहली वीडियो और तस्वीरों में दिख रहा है कि विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है और मलबे बिखरे पड़े हैं। धुआं दूर तक उठ रहा है और जमीन भी जली हुई नजर आ रही है।
Ajit Pawar’s aircraft made a crash-landing. As per initial information, 4–5 people are reported injured. Official confirmation is awaited.#AjitPawar #BreakingNews #PlaneLanding #Update pic.twitter.com/AWhuAJhO5V
— Anuvesh Rath (@AnuveshRath) January 28, 2026
यात्रा और चुनाव से जुड़ी जानकारी
डिप्टी सीएम अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे। यह निजी कंपनी का चार्टर्ड विमान था। हादसा बारामती हवाई अड्डे के पास हुआ। पुणे जिले में 5 फरवरी को जिला परिषद चुनाव होने हैं और अजित पवार बारामती में चुनाव प्रचार और बैठकों में हिस्सा लेने वाले थे। दुर्भाग्यवश, इन बैठकों से पहले ही यह हादसा हो गया।
Baramati plane crash: Occurrence Report | January 28, 2026
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2026
A Learjet 45 aircraft (registration VT-SSK), operated by VSR, reportedly crash-landed at Baramati airport on Tuesday. Five people, including crew members, were onboard the aircraft.
According to preliminary information,… pic.twitter.com/9hUfq12XBP
मौके पर राहत कार्य
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची हैं। भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत कार्य में जुटे हैं। इस बीच, महाराष्ट्र की मंत्री सुप्रिया सुले बारामती के लिए रवाना हो चुकी हैं।
