''ये हादसा है, इसमें कोई राजनीति नहीं'', भतीजे अजित के निधन पर शरद पवार का पहला बयान आया सामने

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 06:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भतीजे अजित पवार के निधन के बाद पहली बार एनसीपी प्रमुख शरद पवार सामने आए हैं। उन्होंने इस घटना को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर साफ शब्दों में विराम लगाने की कोशिश की है। शरद पवार ने कहा कि यह पूरी तरह एक हादसा है और इसमें किसी तरह की राजनीति देखने की जरूरत नहीं है।

शरद पवार का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अजित पवार की मौत को लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई थीं। विपक्षी खेमों और आम लोगों के बीच इस घटना को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। खबर अपडेट की जा रही है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News