सुनेत्रा पवार बन सकती हैं महाराष्ट्र की नई डिप्टी सीएम, प्रफुल्ल पटेल–छगन भुजबल की मुलाकात से बढ़ी हलचल
punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 04:38 PM (IST)
नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन ने राज्य की राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा कर दिया है। अब इस राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार का नाम सबसे आगे चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिग्गज नेताओं ने सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने का मन बना लिया है। बता दें कि प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और सुनील तटकरे जैसे वरिष्ठ नेताओं ने सुनेत्रा पवार से उनके आवास पर मुलाकात की।
कैबिनेट में शामिल हो सकती हैं सुनेत्रा पवार
अजित पवार के निधन के बाद एनसीपी के भविष्य को लेकर पार्टी के भीतर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और सुनील तटकरे जैसे वरिष्ठ नेताओं ने सुनेत्रा पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। चर्चा है कि सुनेत्रा पवार को कैबिनेट में शामिल कर उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है। साथ ही वे अपने दिवंगत पति की विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकती हैं। एनसीपी नेता नरहरि जिरवाल ने संकेत दिया कि पार्टी के कार्यकर्ता और आम लोग वहिनी (भाभी) को मंत्रिमंडल में देखने की इच्छा जता रहे हैं।
NCP संगठन में बड़े बदलाव के संकेत
पार्टी की कमान संभालने को लेकर भी नई रणनीति बनाई जा रही है। प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इस पूरे प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए प्रफुल्ल पटेल जल्द ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान एनसीपी (शरद पवार गुट) के साथ संभावित विलय या तालमेल पर भी बात हो सकती है।
एक नजर हादसे पर: कैसे हुआ 'दादा' का अंत?
बुधवार की सुबह बारामती में हुआ यह विमान हादसा रूह कंपा देने वाला था। अजित पवार का चार्टर्ड विमान बारामती रनवे पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था तभी अचानक नियंत्रण खो गया और विमान रनवे के बगल वाले इलाके में जा गिरा। चश्मदीदों के अनुसार विमान जमीन से टकराते ही आग के गोले में तब्दील हो गया और करीब पांच धमाके हुए। इस हादसे में अजित पवार, एक सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सत्तारूढ़ महायुति की स्थिति
अजित पवार की एनसीपी, बीजेपी और एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के साथ महायुति गठबंधन का हिस्सा है। अजित पवार न केवल एक मजबूत नेता थे बल्कि गठबंधन के लिए एक कुशल रणनीतिकार भी थे। उनके जाने के बाद गठबंधन की स्थिरता बनाए रखने के लिए सुनेत्रा पवार को आगे लाना एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
