जानिए कौन हैं मोहसिन नकवी? जो एशिया कप ट्रॉफी लेकर हुए गायब
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 12:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क : एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले के बाद बड़ा विवाद सामने आया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी और जीतने वाले मेडल लेने से साफ इनकार कर दिया। मैच के बाद जब नकवी ट्रॉफी देने मंच पर खड़े हुए, तो भारतीय खिलाड़ी वहां नहीं आए। भारतीय टीम का कहना था कि वे किसी पाकिस्तानी अधिकारी से ट्रॉफी नहीं लेंगे।
BCCI ने किया समर्थन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस फैसले पर पूरी तरह से टीम इंडिया का समर्थन किया। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि एशिया कप ट्रॉफी भारत जरूर ले जाएगा क्योंकि टीम इंडिया ने उसे जीता है। BCCI ने ICC की अगली बैठक में इस मामले में शिकायत दर्ज कराने का प्लान भी बनाया है। बाद में नकवी खुद ट्रॉफी लेकर होटल चले गए।
कौन है मोहसिन नकवी ?
मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वे पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। नकवी अक्सर ऐसे बयान देते हैं जो भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव बढ़ाते हैं। पिछले महीने उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के भारत विरोधी बयान को दोहराया था और भारत को चेतावनी दी थी कि किसी भी टकराव की स्थिति में गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
पिछला विवाद
सुपर-4 मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 'विमान गिराने' जैसी इशारा किया, जिसे भारत के सैन्य ऑपरेशन्स पर तंज माना गया। बाद में नकवी ने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का वीडियो पोस्ट कर इस मामले को और बढ़ाया। फिर ICC ने रऊफ पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया, नकवी ने खुद उस राशि का भुगतान करने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें - राहुल गांधी कब बनेंगे देश के प्रधानमंत्री? ChatGpt ने दिया ये जवाब
राजनीतिक और क्रिकेटिंग पृष्ठभूमि
मोहसिन नकवी फरवरी 2024 से PCB अध्यक्ष हैं और अप्रैल 2025 से एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन हैं। वे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता आसिफ अली जरदारी के करीबी माने जाते हैं। नकवी ने एशिया में क्रिकेट के विकास और स्टेडियम नवीनीकरण का वादा किया और पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों की निगरानी भी की।
इस पूरे विवाद ने एशिया कप 2025 के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों में एक नई चुनौती पैदा कर दी है। भारतीय टीम ने साफ कर दिया है कि वे खेल भावना के बावजूद किसी ऐसे व्यक्ति से पुरस्कार स्वीकार नहीं करेंगे जो राजनीतिक और विरोधी रुख रखता हो।