युवाओं को WHO प्रमुख की चेतावनी: आप खतरे से बचे हुए नहीं है

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 12:33 AM (IST)

 जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को युवाओं को चेतावनी दी कि वे कोरोना वायरस महामारी के खतरे से बचे हुए नहीं है और कहा कि उनके आत्मसंयम से बुर्जुगों की जान बच सकती है। 

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने कहा, ‘आज युवाओं के लिए मेरे पास एक संदेश है: आप खतरों से बचे हुए नहीं है। यह वायरस आपको हफ्तों तक के लिए अस्पताल पहुंचा सकता है और यहां तक कि आपकी जान भी ले सकता है।' उन्होंने कहा,‘यदि आप बीमार नहीं पड़ते हैं तो भी आपको कहां जाना है, इसे लेकर आप जो अपना निर्णय लेते हैं, वह किसी अन्य के लिए जीवन और मौत के बीच फर्क हो सकता है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News