Home या Car Loan बंद करते वक्त, इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 01:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज के समय में महंगाई का असर आम आदमी पर महसूस हो रहा है, जिसके चलते कई लोग अपने सपनों का घर या कार खरीदने के लिए होम या कार लोन का सहारा लेते हैं। होम लोन आमतौर पर लंबी अवधि के लिए होते हैं, जो 20 साल या उससे कम होते हैं। जबकि कार लोन आमतौर पर 5 से 7 साल की अवधि के होते हैं। लोन की पूरी अवधि खत्म होने के बाद लोग राहत की सांस लेते हैं, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण काम हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। लोन बंद करते वक्त हमें कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है।
1. ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स वापस लें
कार या होम लोन लेते वक्त उधारकर्ता अपनी कार या घर से जुड़े ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स बैंक या वित्तीय कंपनियों को सबमिट कर देते हैं। इसके अलावा पावर ऑफ अटॉर्नी और कैंसिल चेक इत्यादि जैसे डॉक्यूमेंट्स भी बैंक को जमा कर देते हैं। लेकिन लोन समाप्त होते वक्त हमें इन सभी डॉक्यूमेंट्स को बैंक से प्राप्त कर लेना चाहिए।
2. NOC भी है बेहद जरूरी
अगर आपका लोन बंद होने वाला है। तो बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी NOC लेना ना भूलें। क्योंकि एनओसी के जरिए ये पता चलता है कि बैंक में आपकी कोई बकाया राशि नहीं बची है। ये एनओसी आपको भविष्य में होने वाली परेशानी से बचाता है। इसलिए लोन खत्म होते वक्त बैंक से एनओसी लेना ना भूलें। एनओसी में आपका नाम, पता, लोन खाता संख्या इत्यादि डिटेल्स शामिल होती है।
3. प्री-क्लोजर फीस भी करें चेक
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक कई बैंक लोन समय से पहले पूरा करने पर फोरक्लोजर फीस या जुर्माना लगाती है। क्योंकि लोन पहले पेय होने पर बैंकों को नुकसान होता है। हालांकि होम लोन में आपको ऐसा कोई जुर्माना नहीं देना होता है। वहीं कार या पर्सनल लोन पर समय से पहले लोन खत्म करने पर प्री- क्लोजर फीस देनी होती है। ये फीस आमतौर पर 1 फीसदी से 5 फीसदी तक हो सकती है। इसलिए लोन लेने से पहले आपको फोरक्लोजर चार्ज के बारे में चेक करना जरूरी है।
4. CIBIL स्कोर चेक करना ना भूलें
सिबिल स्कोर आपके लोन चुकाने का रिकॉर्ड रखता है। अगर आपका लोन समाप्त हो चुका है, तो सिबिल स्कोर जरूर चेक कर लें। क्योंकि कई बार लोन पूरा तो हो जाता है, लेकिन सिबिल स्कोर पर बकाया राशि दिखाई देती है। इससे आपको भविष्य में लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है।