Ayushman Card से किस प्राइवेट अस्पताल में मिलेगा फ्री इलाज, जानें एक क्लिक में

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क। स्वास्थ्य हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा होता है और इसे लेकर सरकार भी हमेशा सतर्क रहती है। भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई योजनाएं बनाई हैं। इनमें से एक अहम योजना है आयुष्मान भारत योजना जो देश के लाखों गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है।

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

यह योजना 2018 में शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य हर गरीब नागरिक को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई हैं जिन्हें पूरा करने वाले लोग योजना का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना के तहत न केवल सरकारी अस्पतालों में बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है।

 

PunjabKesari

 

आयुष्मान के तहत किस प्राइवेट अस्पताल में मिलेगा फ्री इलाज?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके शहर में कौन से प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज देते हैं तो अब आपको इसके लिए घर बैठे ही जानकारी मिल सकती है। इसके लिए आपको बस कुछ आसान कदमों का पालन करना होगा।

यहां है पूरी प्रक्रिया:

➤ सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा।
➤ वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको "Find Hospital" के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
➤ अब आपको अपना राज्य, जिला और अस्पताल का प्रकार (प्राइवेट अस्पताल) चुनना होगा।

 

यह भी पढ़ें: Govt की इस स्कीम से हो जायेंगे मालामाल, हर महीने हजारों का फायदा, लाखों लोगों के घरों का बिजली बिल जीरो

 

➤ इसके बाद आप जिस बीमारी का इलाज करवाना चाहते हैं उसे भी सेलेक्ट कर सकते हैं हालांकि यह अनिवार्य नहीं है।
➤ अब आपको Empanelment Type में PMJAY चुनना होगा।
➤ इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सत्यापित करना होगा।

PunjabKesari

 

 

क्या मिलेगा जानकारी?

इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपके सामने आयुष्मान भारत योजना में शामिल सभी प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट आ जाएगी। इसके अलावा आपको यह भी जानकारी मिलेगी कि कौन से अस्पताल में किन-किन बीमारियों का इलाज इस योजना के तहत किया जाता है।

इस प्रकार अब आप आसानी से जान सकते हैं कि आपके इलाके में कौन सा प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज प्रदान करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News