कहां पहुंचा आपका पार्सल? अब Gmail खुद देगा डिलीवरी का अपडेट; दिखाएगा हर ऑर्डर की डिटेल

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 01:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में ग्राहकों को अपने पार्सल की डिलीवरी की स्थिति जानने की इच्छा आम बात हो गई है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए गूगल ने जीमेल में एक नया फीचर ‘परचेस’ टैब लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अब अपने आने वाले सभी पार्सल की जानकारी सीधे इनबॉक्स में देख पाएंगे।

गूगल के अनुसार, यह टैब यूजर्स को उनकी खरीदारी और शिपमेंट से जुड़ी सभी ईमेल को एक जगह इकट्ठा कर दिखाएगा। खास बात यह है कि जिन पैकेजों की डिलीवरी 24 घंटे के अंदर होनी है, वे ईमेल इनबॉक्स के शीर्ष पर दिखेंगे। इससे यूजर्स को अलग-अलग वेबसाइटों पर जाकर अपने पार्सल ट्रैक करने की जरूरत खत्म हो जाएगी।

यह सुविधा पहली बार 2022 में शुरू की गई थी, लेकिन अब इसे मोबाइल और वेब दोनों प्लेटफॉर्म पर पर्सनल गूगल अकाउंट वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। गूगल का कहना है कि यह फीचर खासतौर पर त्योहारों के सीजन में उपभोक्ताओं के लिए बहुत मददगार साबित होगा, क्योंकि इस दौरान खरीदारी की संख्या अधिक होती है।

इसके अलावा, गूगल ने जीमेल के प्रमोशन टैब में भी सुधार किया है। अब यूजर्स अपने प्रमोशनल ईमेल को ‘सबसे ज्यादा काम के’ आधार पर फिल्टर कर पाएंगे, जिससे उन्हें जरूरी ऑफर्स और डील्स आसानी से मिल सकेंगी। यह अपडेट भी जल्द ही मोबाइल यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। गूगल का यह नया कदम ऑनलाइन शॉपिंग को और अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News