Facebook, Instagram... 14 करोड़ से ज्यादा लोगों के पासवर्ड हुए लीक, कहीं आपका भी तो नहीं, ऐसे करें चेक
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 09:23 PM (IST)
नेशनल डेस्क: इंटरनेट की दुनिया से एक बेहद चौंकाने वाली और गंभीर खबर सामने आई है, जिसने करोड़ों यूजर्स की नींद उड़ा दी है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 14 करोड़ से ज्यादा यूजरनेम और पासवर्ड लीक हो चुके हैं। इस डेटा ब्रीच में Gmail, Facebook, Instagram और Netflix जैसे दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
सबसे डराने वाली बात यह है कि यह डेटा किसी हैकर ने नहीं, बल्कि एक खतरनाक मैलवेयर के जरिए चोरी किया गया है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स इसे हाल के वर्षों का सबसे गंभीर डेटा लीक मान रहे हैं और यूजर्स को तुरंत सतर्क होने की सलाह दे रहे हैं।
कैसे सामने आया इतना बड़ा डेटा ब्रीच
इस बड़े लीक का खुलासा मशहूर साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर जेरेमिया फाउलर ने किया है। उन्होंने अपनी जांच से जुड़ी जानकारी ExpressVPN के माध्यम से साझा की। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 96GB संवेदनशील डेटा इंटरनेट पर बिना किसी सिक्योरिटी और एन्क्रिप्शन के खुले में पड़ा था, जिसे कोई भी एक्सेस कर सकता था।
यह डेटा किसी साइबर अपराधी द्वारा जानबूझकर पोस्ट नहीं किया गया था, बल्कि एक गलत तरीके से कॉन्फिगर किए गए डेटाबेस में पाया गया। जब तक होस्टिंग प्रोवाइडर ने इसे हटाया, तब तक इसमें लगातार नए यूजरनेम और पासवर्ड जुड़ते रहे।
इन बड़े प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स सबसे ज्यादा प्रभावित
इस डेटा ब्रीच की चपेट में लगभग सभी बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें शामिल हैं-
- ईमेल सर्विसेज: Gmail, Yahoo, Outlook
- सोशल मीडिया: Facebook, Instagram, TikTok, X
- एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म: Netflix, Disney Plus, HBO Max, Roblox
- इसके अलावा OnlyFans और कुछ सरकारी लॉगिन डिटेल्स भी इस लीक का हिस्सा बताई जा रही हैं।
- आंकड़े डराने वाले, लाखों अकाउंट्स खतरे में
- रिपोर्ट में सामने आए आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं।
- Gmail: लगभग 4.8 करोड़ अकाउंट्स
- Yahoo: करीब 40 लाख
- Outlook: लगभग 15 लाख
- Facebook: 1.7 करोड़
- Instagram: 65 लाख
- TikTok: करीब 8 लाख
- Netflix: लगभग 42 लाख अकाउंट्स
इतने बड़े पैमाने पर लॉगिन डिटेल्स का लीक होना ऑनलाइन सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
हैकर नहीं, मैलवेयर बना असली विलेन
इस मामले की सबसे खतरनाक बात यह है कि डेटा चोरी के पीछे कोई हैकर नहीं, बल्कि infostealer नाम का खतरनाक मैलवेयर है। यह मैलवेयर चुपचाप डिवाइस में घुस जाता है और यूजर की निजी जानकारी- जैसे यूजरनेम, पासवर्ड और लॉगिन टोकन- चुरा लेता है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब तक यह डेटाबेस ऑनलाइन रहा, तब तक मैलवेयर लगातार नया डेटा इसमें जोड़ता रहा। इस दौरान कितने लोगों ने इस डेटा को डाउनलोड किया, इसका सही अंदाजा लगाना फिलहाल मुश्किल है।
यूजर्स के लिए जरूरी चेतावनी
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने सभी यूजर्स को तुरंत ये कदम उठाने की सलाह दी है-
- अपने डिवाइस का फुल मैलवेयर स्कैन करें
- सभी जरूरी अकाउंट्स के पासवर्ड तुरंत बदलें
- हर ऐप और वेबसाइट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें
- Gmail, Facebook, Instagram और Netflix पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर चालू करें
