कांग्रेस का सवाल- ट्रंप के 21 वीं बार मध्यस्थता के दावे पर पीएम मोदी चुप्पी कब तोड़ेंगे?
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने का दावा एक बार फिर किए जाने के बाद मंगलवार को सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे ? पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि ट्रंप ने 59 दिनों में कम से कम 21वीं बार, भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने के लिए मध्यस्थता का श्रेय स्वयं लिया है।
<
For at least the 21st time in the last 59 days, President Trump has said that he -
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 8, 2025
1. Stopped the four-day India-Pakistan war in May.
2. The war was about to escalate into a nuclear conflict.
3. India and Pakistan agreed to a cease-fire because the carrot-and-stick of trade… https://t.co/s8lQIEZEgI
>
रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "पिछले 59 दिनों में कम से कम 21वीं बार राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि उन्होंने मई में चार दिवसीय भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया, युद्ध परमाणु संघर्ष में बदलने वाला था, भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत हुए क्योंकि अमेरिका के साथ व्यापार का मूलमंत्र उन्होंने ही इस्तेमाल किया था। दूसरे शब्दों में, उनका संदेश था: तुरंत युद्ध रोकें या अमेरिकी बाज़ार (और संभवतः निवेश) खोने की वास्तविक संभावनाओं का सामना करें।"
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! अब बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस पर नहीं लगेगा जुर्माना, SBI और PNB समेत इन 4 सरकारी बैंकों ने लिया फैसला
उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने यह ढिंढोरा तब पीटा जब वह यह भी घोषणा कर रहे थे कि भारत और पाकिस्तान के साथ एक अमेरिकी व्यापार समझौते की घोषणा जल्द ही होने वाली है।" रमेश ने सवाल किया, "नरेन्द्र मोदी इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे जिन्हें कभी उनके वरिष्ठ सहयोगी घनश्याम तिवाड़ी ने ‘भाजपा का ट्रंप कार्ड' कहा था ?" अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बीते मई महीने में सैन्य संघर्ष को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया।