पोर्न देखने का आदि था पति... पत्नी ने अश्लील वीडियो बनाने से किया मना तो गर्दन पर धर दिया पैर, हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 07:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भिंड जिले में सात दिन पहले अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पति को लेकर पुलिस ने अब एक बड़ा खुलासा किया है। पता चला है कि आरोपी पति पोर्न वीडियो देखने का आदी था और इसी लत की वजह से उसने अपनी पत्नी की जान ले ली। पुलिस की जांच में आरोपी के मोबाइल फोन की क्रोम ब्राउजर हिस्ट्री खंगालने पर कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।
ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
जानकारी के अनुसार, पुले गांव निवासी जबर सिंह जाटव की शादी इसी साल 10 फरवरी को लाला का पुरा निवासी गोल्डी से हुई थी। घटना वाली रात जबर सिंह नशे की हालत में घर पहुंचा। उसने अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाते वक्त मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब गोल्डी ने इसका विरोध किया, तो दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। गुस्से में जबर सिंह ने गोल्डी की गर्दन पर पैर रखकर जोर से दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जबर सिंह के पिता भारत ने गोल्डी के मायके वालों को फोन पर घटना की जानकारी दी। जब वे पहुंचे तो बेटी को मृत पाकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष की शिकायत के आधार पर आरोपी पति जबर सिंह जाटव और उसके पिता भारत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी जबर सिंह को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मोबाइल से मिले चौंकाने वाले सुराग
पुलिस ने घटनास्थल से बरामद हुए जबर सिंह के मोबाइल फोन को खंगाला तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। मोबाइल में पति-पत्नी के निजी पलों का एक अश्लील वीडियो मिला। इसी वीडियो से पुलिस को हत्या की असली वजह का सुराग मिला।
जांच में सामने आया कि आरोपी जबर सिंह अश्लील साइट्स देखता था, सेक्स वर्धक दवाओं की जानकारी सर्च करता था, और सेक्स टाइम बढ़ाने के तरीके भी खोजता था। वह अपनी पत्नी से वैसा ही करने को कहता था, जैसा वह पोर्न वीडियो में देखता था। इतना ही नहीं, वह कॉल डिलीट करने के तरीके भी यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर देखता था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह अपनी गतिविधियों को छिपाने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि वह अपनी पत्नी पर शक करता था, और इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। मृतका की भाभी ने भी स्वीकार किया है कि आरोपी दहेज के लिए गोल्डी के साथ मारपीट करता था। घटना वाले दिन जब उसने गंदे वीडियो बनाए, जिसका पत्नी ने विरोध किया तो उसने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस का कहना है कि यह मामला दिखाता है कि कैसे पोर्नोग्राफी की लत एक व्यक्ति को आपराधिक कृत्यों की ओर धकेल सकती है। मामले में आगे की जांच जारी है।