जब संगीत इंडस्ट्री के फेमस सिंगर की पत्नी से इस गायक ने रचाई शादी, फिर...

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 06:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संगीत जगत में कई अनोखी प्रेम कहानियां सामने आई हैं, लेकिन एक कहानी ऐसी भी है जिसने गुरु-शिष्य के रिश्ते को ही बदलकर रख दिया। यह कहानी है रूप कुमार राठौड़ की, जिन्होंने अपने गुरु अनूप जलोटा की पत्नी सोनाली सेठ से प्यार कर लिया और उनसे शादी भी रचा ली। इस घटना के बाद अनूप जलोटा इतने नाराज हुए कि उन्होंने रूप कुमार को संगीत की दुनिया से बाहर करने की पूरी कोशिश कर डाली। हालांकि, वे इसमें पूरी तरह सफल नहीं हो सके। रूप कुमार राठौड़ भारतीय संगीत जगत का जाना-माना नाम हैं। वे भले ही फिल्मों में ज्यादा गाने न गाए हों, लेकिन अपने लाइव कॉन्सर्ट्स और बेहतरीन गायकी से उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। खास बात यह है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक गायक के रूप में नहीं, बल्कि तबला वादक के रूप में की थी। रूप कुमार, प्रसिद्ध संगीत जोड़ी नदीम-श्रवण के भाई भी हैं और संगीत की दुनिया में उनका मजबूत कनेक्शन है।

कैसे शुरू हुई यह प्रेम कहानी?

रूप कुमार राठौड़ ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में भजन गायक अनूप जलोटा के शिष्य के रूप में उनके लिए तबला बजाया। इस दौरान वे अक्सर अनूप जलोटा के घर जाया करते थे। वहीं, उनकी मुलाकात सोनाली सेठ से हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। चार साल तक इस रिश्ते को गुप्त रखा गया, लेकिन जब मीडिया में इनके अफेयर की खबरें आने लगीं, तो अनूप जलोटा को भी इस बात की भनक लग गई। जब उन्हें इस रिश्ते का पता चला तो वे आग बबूला हो गए और उन्होंने रूप कुमार को संगीत जगत से दूर करने की ठान ली।

गुपचुप शादी और अनूप जलोटा की नाराजगी

हालांकि, रूप कुमार और सोनाली ने दुनिया की परवाह किए बिना 1989 में शादी कर ली। इस शादी ने संगीत जगत में हलचल मचा दी। अनूप जलोटा ने रूप कुमार के खिलाफ हरसंभव कदम उठाए ताकि वे इंडस्ट्री में काम न कर सकें, लेकिन रूप कुमार की काबिलियत और उनके भाईयों की मदद के कारण वे संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे।

अनूप जलोटा की निजी जिंदगी भी रही सुर्खियों में

गौरतलब है कि अनूप जलोटा की निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रही है। उन्होंने तीन शादियां की थीं। पहली शादी सोनाली सेठ से की थी, जो बाद में उन्हें छोड़कर रूप कुमार राठौड़ के साथ चली गईं। उनकी दूसरी शादी बीना भाटिया से हुई, लेकिन यह भी ज्यादा समय तक नहीं चली। इसके बाद उन्होंने तीसरी शादी मेधा गुजराल से की, जिनका लीवर खराब होने के कारण निधन हो गया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News