महाकुंभ में बिछड़ी पत्नी मिली तो भावुक पति ने रोते हुए जाहिर की भावनाएं बोला- मेरे दांत टूट गए हैं, लेकिन प्यार तो....
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 12:20 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_19_338323622kumbh.jpg)
नेशनल डेस्क: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करोड़ों लोग शामिल हो चुके हैं और अब भी बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं। इस विशाल भीड़ में कई लोग एक-दूसरे से बिछड़ गए और अपने परिवारवालों को खोजते हुए परेशान नजर आए। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी से बिछड़ने के बाद बहुत दुखी दिख रहा है और फिर वापस मिलने पर कुछ अजीब तरीके से उसे प्रपोज कर रहा है।
महाकुंभ के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स अपनी पत्नी के सामने खड़ा है और बहुत भावुक दिख रहा है। ये दोनों पति-पत्नी हैं, जो महाकुंभ की भीड़ में बिछड़ गए थे। दोनों परेशान थे और एक-दूसरे को ढूंढ रहे थे। घंटों बाद दोनों का मिलन हुआ तो पति की भावनाएं नियंत्रण नहीं कर पाईं। पत्नी को देखते ही वह रो पड़ा और अपने एहसासों को सामने रखा।
<
>
रोते हुए पति अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कह रहा था, "मेरे दांत टूट गए हैं, लेकिन प्यार तो अब भी है ना!" इसके बाद उसने पत्नी को गले लगाते हुए कहा, "मन कभी बूढ़ा नहीं होता, मन हमेशा जवान ही रहता है।" ये सुनकर वहां खड़े लोग हंसी मजाक में बोले, "अब आप दोनों मिल गए हो, तो एक गाना ही गा दो।" इस पर पति ने मुस्कुराते हुए गाने की बात करते हुए कहा, "तेरे प्यार में मैं कभी कुत्ता बना तो कभी कमीना।"
वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "सात फेरे सात जन्मों के लिए होते हैं, इसलिए ये दोनों फिर से मिल गए।" एक और यूजर ने कहा, "दूर होने पर ही समझ आता है कि किसी इंसान की अहमियत क्या होती है।" एक अन्य ने कमेंट किया, "हमसफर चाहे जैसा भी हो, अगर वह साथ देने वाला हो तो जिंदगी आसान हो जाती है।" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "सच्चे पति-पत्नी की यही मिसाल और पहचान है। जीवन में भले ही सोना-चांदी कम हो, लेकिन प्यार ऐसा ही होना चाहिए।"
एक यूजर ने लिखा, "पति तो बहुत खुश है, लेकिन पत्नी के चेहरे पर कोई खुशी नहीं दिख रही।" वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, "दोनों के बीच बहुत प्यार है और इसे देखकर मुझे खुशी हो रही है।" एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "महाकुंभ में पुलिसवाले किसी को बिछड़ने ही नहीं दे रहे। थोड़ी देर में ही उन्हें खोजकर ले आते हैं।"