डाॅक्टर ने कुत्ते को कार के पीछे बांध घसीटा तो फूटा लोगों का गुस्सा, वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुई एफआईआर

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 09:33 AM (IST)

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक कुत्ते के साथ  क्रूरता का मामला सामने आया। एक शख्स कुत्ते को लंबी रस्सी से बांध अपनी कार के पीचे से उसे घसीटता चला गया जिसका अब एक वीडियो सामने आया है।   एक य़ूजर के अनुसार घटना रविवार को जोधपुर की है वीडियो में कार चलाता नजर आ रहा शख्स पेशे से डॉक्टर है।  

वीडियो में नजर आता है कि एक मोटरसाइकिल सवार कार के आगे आता है और उसे रोकता है। इसके बाद कुत्ते के साथ इस तरह की क्रूरता होते देख स्थानीय लोग भी करा के पास इकट्ठा हुई और उसे छुड़ाया। इनमें से कुछ ने एक एनजीओ को भी सूचित किया, जो कुत्ते को अस्पताल ले गया।

वहीं, एनजीओ डॉग होम फाउंडेशन द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट के अनुसार, कार चला रहे डॉक्टर का नाम रजनीश गालवा है। ट्वीट में कहा गया है कि जिस व्यक्ति ने ऐसा किया वह एक डॉ रजनीश गलवा है और कुत्ते के पैर में कई फ्रैक्चर हैं। यह घटना जोधपुर के शास्त्री नगर की है। वहीं, एनजीओ ने उसकी शिकायत पर पुलिस द्वारा डॉ. रजनीश के खिलाफ की गई एफऑईआर की एक कॉपी भी पोस्ट की।

वहीं, डॉ. रजनीश ने कहा कि यह कुत्ता अक्सर उनके घर के पास रहता है। इसलिए उसे वहां से हटाने के लिए लेकर जा रहे थे।  हालांकि थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह के अनुसार डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। और डॉ. रजनीश गालवा की कार भी जब्त कर ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News