जब उद्धव के सामने लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2017 - 03:08 PM (IST)

मुंबई: देश की सबसे बड़ी नगरपालिका बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में मेयर चुनाव के वक्त दिलचस्प वाकया देखने को मिला। मेयर पद की वोटिंग के वक्त भले ही शिवसेना के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ महादेश्वर की इस पद पर ताजपोशी हुई लेकिन उस वक्त ‘मोदी-मोदी’ के नारे जमकर लगे। इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरेे भी मौजूद थे। नारे लगाते वक्त भाजपा पार्षदों में गजब का उत्साह दिख रहा था। जवाब में शिवसेना के सदस्यों ने ‘जय बाला साहेब’ के नारे लगाए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमल की माला विश्वनाथ को पहनाई।

भाजपा ने मेयर का चुनाव नहीं लडऩे और शिवसेना को बीएमसी में समर्थन देने का फैसला किया था। इससे 56 साल के विश्वनाथ महादेश्वर के मेयर बनने का रास्ता साफ हो गया। उनके सामने केवल कांग्रेस उम्मीदवार विट्ठल ही थे, जिन्हें उन्होंने आसानी से हरा दिया। महादेश्वर की नियुक्ति के साथ ही शिवसेना ने लगातार 5वीं बार बीएमसी मेयर पद पर कब्जा बरकरार रखा है। मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव से 4 दिन पहले बीएमसी चुनाव में मात्र 2 सीट के अंतर से दूसरे स्थान पर रही भाजपा ने खुद को चुनाव से अलग कर लिया था। भाजपा ने कहा था कि वह बीएमसी में किसी भी तरह का पद नहीं लेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News