जब रूसी पर्यटक मंदिर के सामने मांगने लगा भीख

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 11:25 AM (IST)

कांचीपुरम् (तमिलनाडु): लोग यह देखकर हैरान हो गए कि आखिर एक रूसी पर्यटक भीख क्यों मांग रहा है? दरअसल, 24 सितंबर को रूस से भारत के पर्यटन के लिए आए ए इवांगेलिन मंगलवार को कांचीपुरम के मंदिर में घूमने के लिए पहुंचा। जहां उसे कुछ नगद पैसों की जरूरत पड़ी। जिसके लिए इवांगेलिन कुमाराकोट्टम मंदिर में लगे एटीएम में पैसे निकालने गया। जहां वह पैसे निकाल न सका और उसका एटीएम पिन ब्लॉक हो गया। जिससे परेशान इवांगेलिन ने मंदिर के बाहर भीख मांगने के लिए बैठ गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस उसे जांच पड़ताल के लिए अपने साथ पुलिस स्टेशन ले आई। जिसके बाद उसे चेन्नई घूमने के लिए पैसे भी दिए।


इस घटना की जानकारी जब विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को हुई तो ट्वीट कर इवांगेलिन से कहा- आपका देश हमारा दोस्त है। और हमारे अधिकारी जल्दी ही आपसे मिलेंगे और आपकी हरसंभव मदद करेंगे। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News