कभी 'आधार' के विरुद्ध थे मोदी, कहा था- 'इससे बढ़ेगी आतंकी घुसपैठ'

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र में आज मोदी सरकार है और आतंकियों की देश में बढ़ रही गतिविधियों पर सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में हैं। मोदी सरकार ने बैंक अकाउंट से लेकर पैन कार्ड तक के लिए आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है वहीं एक समय ऐसा जब उन्होंने आधार योजना का विरोध किया था, तब वे गुजरात के सीएम थे। उन्होंने यूपीए सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि इसी तरह से अंधाधुंध आधार बांटते रहेंगे तो हमारे गुजरात में आतंकियों के घुसने का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार जिस आधार कार्ड को लेकर इतना नाच रही है उसे देख कर लगता है कि देश के लोगों को पता नहीं कौन-सी जड़ीबूटी बांट रहे हैं।

नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि ये आधार कार्ड से लाभ किसको मिलेगा? आधार कार्ड से क्या बाहरी लोग हमारे देश के नागरिक नहीं बन जाएंगे? वहीं आज जब केंद्र में मोदी की बहुमत की सरकार हे तब आधार को कई कामों के लिए अनिवार्य कर दिया है। अब वे प्रधानमंत्री बन गए हैं और केंद्र में उनकी बहुमत की सरकार हे तब वह आधार को कई जरूरी कामों के लिए अनिवार्य कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News