पटेल अगर मोदी जी से‍ मिलेंगे तो काफी नाराज होंगे, जब पंचलाइनों से सांसदों ने एक-दूसरे से कही दिल की बात

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्कः संसद ने बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है। राज्यसभा ने बुधवार को विस्तृत चर्चा के बाद इस विधेयक को पास कर दिया।

 

सदन ने विधेयक को प्रवर समिति में भेजे जाने के विपक्ष के प्रस्ताव और संशोधनों को खारिज कर दिया। विधेयक के पक्ष में 125 मत पड़े जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया। लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है। वहीं सुबह जब बिल को राज्यसभा में पेश किया गया तो सत्ता पक्ष और विपक्ष में काफी बहस हुई। वहीं दोनों तरफ से पंचलाइनों का भी इस्तेमाल किया गया जो काफी चर्चा में रही हैं।

 

  • 1. आप चाहते क्या हैं? पूरी दुनिया से मुसलमान यहां आएं और उन्हें हम नागरिक बना दें... देश कैसे चलेगा?: अमित शाह
  • 2. अगर पाकिस्‍तान की भाषा हमें मंजूर नहीं है तो पाकिस्‍तान को समाप्‍त करें, हमारे देश में मजबूत सरकार है। देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वालों, आप जिस स्कूल के स्टूडेंट्स हो, हम मास्टर हैं वहां के... और हमारे स्‍कूल के हेडमास्‍टर बाला साहब ठाकरे थे, अटल जी थे, श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी थे, मैं उन सबको मानता हूं।: शिवसेना नेता संजय राउत
  • 3. यहां पुर्नजन्‍म पर विश्‍वास किया जाता है। सरदार पटेल अगर मोदी जी से‍ मिलेंगे तो काफी नाराज होंगे. गांधी जी का चश्‍मा सिर्फ विज्ञापन के लिए नहीं है।: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा
  • 4. अगर कहीं स्‍वर्ग है और वहां CAB के बाद जिन्‍ना अगर महात्मा गांधी से मिलेंगे तो कहेंगे, मुबारक हो आपके यहां इजराइल हुआ है।: आरजेडी के मनोज झा
  • 5. मुसलमान नहीं डरता है आपसे, जुरासिक रिपब्लिक बनाया जा रहा है देश को। अंत में दो डायनासौर ही बचेंगे।: कपिल सिब्बल

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News