करीब डेढ़ घंटे के बाद ठीक हुआ WhatsApp का सर्वर, लोगों को मैसेज भेजने में आ रही थी दिक्कत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 02:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp देशभर में डाउन होने के बाद अब ठीक हो गया है। WhatsApp का सर्वर करीब डेढ़ घंटे तक बंद रहने के बाद सही हुआ है। यूजर्स को अब मैसेज भेजने और रसीव करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। WhatsApp पहले की तरह सही तरीके से काम कर रहा है। कई उपयोगकर्ताओं ने सेवा बहाली की पुष्टि की।
PunjabKesari
भारत और दुनिया के कई हिस्सों में व्हॉट्सऐप की सेवाएं मंगलवार दोपहर को बाधित हो गईं। इस दौरान हजारों उपयोगकर्ता मेटा के स्वामित्व वाले मंच पर संदेश भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे। सेवाएं बाधित होने के बीच व्हॉट्सऐप ने कहा था कि वह बहाली के लिए काम कर रही है। मेटा कंपनी के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘हमें जानकारी है कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हॉट्सऐप को बहाल करने पर काम कर रहे हैं।''
PunjabKesari
इस बीच, ट्विटर पर ‘हैशटैग व्हॉट्सऐप डाउन' ट्रेंड करने लगा और कई उपयोगकर्ताओं ने इस मुद्दे पर मजेदार मीम शेयर किए। डाउनडेटेक्टर हीटमैप ने दिखाया कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता सहित प्रमुख शहरों में व्हॉट्सऐप उपयोगकर्ता सेवाओं में व्यवधान से प्रभावित थे। डाउनडेटेक्टर ने बताया कि करीब 29,000 उपयोगकर्ताओं ने व्यवधान की शिकायत की।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News