खतरे में है आपकी प्राइवेसी! WhatsApp चैट्स तक पहुंच बना रहा ये ऐप... ऐसे बचें
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप Android फोन यूजर हैं और अपने डिवाइस पर Google Gemini इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। अब यह एआई टूल आपकी अनुमति के बिना आपके मैसेज, कॉल और WhatsApp चैट्स तक पहुंच सकता है।
गूगल ने हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 7 जुलाई से Gemini कुछ ऐप्स के साथ इंटरैक्शन का तरीका बदल रहा है। यह बदलाव आपकी सुविधा के लिए है, लेकिन इसके चलते आपकी प्राइवेसी पर बड़ा असर पड़ सकता है।
क्या कहता है नया अपडेट?
Google की ओर से भेजे गए ईमेल के मुताबिक, अब Gemini आपकी चैटिंग ऐप्स जैसे व्हाट्सऐप में भी आपकी मदद कर सकेगा — चाहे आपने इसकी एक्टिविटी बंद ही क्यों न की हो। इसका मतलब है कि अगर आप किसी चैट में कुछ पूछते हैं या रिप्लाई करते हैं, तो Gemini उसे समझकर आपकी ओर से जवाब भी भेज सकता है।
आपका डेटा 72 घंटे तक स्टोर होगा
Google का कहना है कि AI अनुभव को बेहतर बनाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपकी बातचीत 72 घंटे तक आपके अकाउंट में सेव रहेगी। ये डेटा अस्थायी होगा, लेकिन यूजर्स के पास इसे पूरी तरह रोकने का फिलहाल कोई विकल्प नहीं है।
कैसे रोकें जेमिनी की एक्टिविटी?
अगर आप नहीं चाहते कि Gemini आपके मैसेज या ऐप डेटा तक पहुंचे, तो आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:-
- अपने फोन में Gemini ऐप खोलें
- प्रोफाइल फोटो पर टैप करें
- Gemini Apps Activity सेक्शन में जाएं
- वहां से इस फीचर को बंद कर दें
हालांकि, फीचर बंद करने के बावजूद 72 घंटे तक डेटा सेव रह सकता है। आप Gemini ऐप की सेटिंग में जाकर तय कर सकते हैं कि वह किन-किन ऐप्स से कनेक्ट हो।
क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?
साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फीचर भले ही यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए है, लेकिन प्राइवेसी के लिहाज से जोखिम भरा है। ऐसे फीचर्स को ऑप्ट-इन बनाना चाहिए, यानी यूजर की स्पष्ट अनुमति के बाद ही एक्टिव होना चाहिए।
क्या करें?
- यदि आप प्राइवेसी को लेकर गंभीर हैं, तो Gemini की एक्टिविटी बंद करें।
- ऐप पर नजर रखें कि वह किन सेवाओं से जुड़ रहा है।
- जरूरत हो तो Gemini ऐप को पूरी तरह अनइंस्टॉल कर दें।