WhatsApp New Plans : अब फ्री नहीं रहेगा WhatsApp! चलाने के देने पड़ेंगे पैसे, नए प्लान ने बढ़ाई यूजर्स की टेंशन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 11:48 AM (IST)

WhatsApp : अगर आप विज्ञापन मुक्त (Ad-free) व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आने वाले समय में आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर जल्द ही विज्ञापनों का दखल बढ़ने वाला है और कंपनी इससे बचने के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन मॉडल (Subscription Plan) लाने की तैयारी कर रही है। इस संभावित बदलाव से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है:

क्यों लग सकता है चार्ज?

मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप अब तक पूरी तरह फ्री रहा है लेकिन हाल के बदलावों ने संकेत दिए हैं कि कंपनी रेवेन्यू बढ़ाने के नए रास्ते तलाश रही है। पिछले साल व्हाट्सऐप ने स्टेटस और चैनल सेक्शन में विज्ञापन दिखाना शुरू किया था। ऐप के लेटेस्ट वर्जन (2.26.3.9) के कोड में कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि कंपनी एक 'पेड प्लान' पर काम कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य उन यूजर्स को राहत देना होगा जो विज्ञापनों से परेशान हैं।

PunjabKesari

क्या मिलेगा इस सब्सक्रिप्शन प्लान में?

फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार इस प्लान का दायरा काफी सीमित हो सकता है। माना जा रहा है कि पैसे देने पर आपको स्टेटस और चैनल्स में विज्ञापन नहीं दिखेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें टेलीग्राम (Telegram) की तरह कोई खास एक्स्ट्रा फीचर्स मिलने की उम्मीद कम है। इसका फोकस केवल विज्ञापनों को हटाने पर रहेगा। अभी तक इसकी कीमत या इसके लॉन्च की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: खो गया है Aadhaar Card? टेंशन छोड़ें, 5 मिनट में ऐसे करें रिकवर, अब घर बैठे ही...

क्या यह ग्लोबली लागू होगा?

मेटा ने पहले भी यूरोपीय संघ (EU) के दबाव में फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए एड-फ्री वर्जन पेश किए थे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि व्हाट्सऐप का यह पेड मॉडल दुनिया भर के सभी देशों में आएगा या केवल चुनिंदा क्षेत्रों में।

PunjabKesari

यूजर्स पर क्या होगा असर?

अगर आप फ्री यूजर बने रहना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए पैसे नहीं देने होंगे लेकिन आपको स्टेटस और चैनल देखते समय विज्ञापनों का सामना करना पड़ सकता है। जो यूजर्स क्लीन और विज्ञापन मुक्त अनुभव चाहते हैं उनके लिए यह सब्सक्रिप्शन एक विकल्प होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News