अब WhatsApp पर करें इस नंबर पर आपत्तिजनक विज्ञापनों की शिकायत

punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2016 - 07:28 PM (IST)

मुंबई: उपभोक्ताओं के हितों की संरक्षा को आगे बढ़ाते हुए भारतीय विज्ञापन मानकीकरण परिषद ने भ्रामक विज्ञापनों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से व्हाट्सऐप पर शिकायत करने की अपील की है।  
 
एएससीआई ने इसके लिए मोबाइल नंबर 7710012345 पर आपत्तिजनक विज्ञापनों को व्हाट््सऐप करने का आग्रह करते हुए कहा कि पिछले वर्ष मोबाइल ऐप एएससीआई ऑनलाइन लॉन्च करने के बाद वह एक और क्रांतिकारी पहल कर रही है। यह मोबाइल नंबर आज से शुरू हो गया है और एएससीआई बोर्ड के गवर्नर्स ने इसका इस्तेमाल करते हुए अपनी ओर से शिकायतें दर्ज करायी है।  
 
संगठन के अध्यक्ष बिनाय राय चौधरी ने कहा हमें विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (15 मार्च) के पास व्हाट्सऐप नंबर लॉन्च करके खुशी हो रही है। एएससीआई इसे और सुलभ बनाकर वास्तव में उपभोक्ताओं को सशक्त बना रहा है। वर्तमान में लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और वे व्हाट्सऐप जैसी मैसेजिंग सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। टेक्नोलॉजी ने कभी भी, कहीं भी फौरन झूठे, गुमराह करने वाले अथवा आक्रामक विज्ञापनों के खिलाफ आवाज उठाना संभव बनाया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News