पैराडाइज पेपर्स: क्या होते हैं टैक्स हैवेन देश और कैसे होती है टैक्स में बचत

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 08:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सालभर पहले पानामा पोपर्स समाने आए थे। उस दौरान टैक्स हैवेन नाम का शब्द खूब चर्चाओं में रहा। अब एक बार फिर पैराडाइज पेपर्स के लीक होने के बाद से टैक्स हैवेन देशों का नाम खूब लिया जा रहा है। साथ ही जिस तरह पनामा पेपर्स में बताया गया था कि कि कैसे टैक्स हैवेन माने जाने वाले देशों में अपना पैसा छिपाया था। अब पैराडाइज पेपर्स में यह बताने की कोशिश की गई है कि कैसे ऑफशोर कंपनियों के नाम पर लोग अपना पैसा उन देशों में भेजने का काम करते हैं। 
PunjabKesariन के बराबर कर लेने वाले देश टैक्स हैवेन
जानकारों के मुताबिक, टैक्स हैवन उस देश को कहा जाता है जो राजनीतिक और आर्थिक रूप से स्थिर माहौल में विदेशी व्यक्तियों या कारोबारों को बहुत कम या न के बराबर की टैक्स लायबिलिटी प्रदान करता है। ऐसे देशों में इनकम पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता। टैक्स हैवन देशों में टैक्स संबंधी इन लाभों को उठाने के लिए कारोबारी का उसी देश में रहना कोई जरूरी नहीं होती है आप किसी और देश में रहते हुए या कारोबार करते हुए भी यहां के बैंकों में पैसा रख सकते हैं और उस पर कोई टैक्स लायबिलिटी नहीं बनेगी। 
PunjabKesariइन देशों में टैक्स कम करने या न लेने नियम  
टैक्स हैवेन देश दरअसल ऐसे द्वीप हैं जो छोटे होते हैं। वहीं कई ब्रिटिश और अमरीकी देशों में मौजूद कंपनियां ओएफसी का प्रयोग करके टैक्स बचाने के लिए कई तरह की सर्विसेज देती हैं। अमरीका हांगकांग, मॉरीशस, मोनाको, पनामा, अंडोरा, बहामास, बरमूडा, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, बेलीज, कैमेन आइलैंड, कुक आइलैंड, लिंचेस्टाइन जैसे देश टैक्स हैवन देशों की सूची में आते हैं। इनके अलावा स्विटजरलैंड, आयरलैंड और नीदरलैंड में भी टैक्स की दरों को कम करने का नियम है। 
PunjabKesariटैक्स हैवेन को मीडिया ने किया इजाफ
पैराडाइज पेपर्स में करीब 13.4 मिलियन दस्तावेज हैं जिनमें कई फर्मों और ऐसी फर्जी कंपनियों के नाम हैं जिनके जरिए दुनिया के ताकतवर लोग अपना पैसा विदेशों में भेजने का काम करते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक यह बता पाना कि टैक्स हैवन असल में क्या है, काफी मुश्किल है। उनका मानना हैं कि टैक्स हैवेन दरअसल एक शब्द है जिसे मीडिया और जनता ने अपनी सहूलियत के लिए इजाद किया है। वहीं इंडस्‍ट्रीज टैक्स हैवेन शब्द की जगह ऑफशोर फाइनेंशियल सेंटर (ओएफसी) शब्द का प्रयोग करती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News