अब बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर वालों की जेब पर भी बढ़ेगा बोझ, देना पड़ेगा टोल टैक्स... देखें रेट लिस्ट
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 06:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर अब बाइक, ट्रैक्टर और ऑटो चालकों को भी टोल टैक्स देना होगा। यूपी एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इस टोल टैक्स के नियम और दरें तय कर दी हैं। यह टोल टैक्स कैश भुगतान के रूप में लिया जाएगा, जबकि टोल पास धारकों के लिए 20 यात्राओं की सीमा रखी गई है।
यदि वाहन में फास्टैग नहीं होगा तो...
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीडा ने बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर के लिए समान टोल दरें लागू की हैं, जो टोल प्लाजा के बीच की दूरी और संरचना पर आधारित हैं। यदि वाहन में फास्टैग नहीं होगा तो कैश में टोल भुगतान अनिवार्य होगा।
यूपीडा ने तय की नई टोल दरें
भगवानपुर से चौदह परास टोल प्लाजा तक टोल रेट
- बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर को एक तरफ से 140 रुपए का टोल देना होगा, जबकि दोनों तरफ के लिए 230 रुपए।
- कार, जीप और वैन का एकतरफा टोल 285 रुपए और दो तरफा 455 रुपए निर्धारित है।
- मिनी बस के लिए एक तरफ 440 रुपए, दोनों तरफ 705 रुपए टोल है।
-बस या ट्रक चालकों को एक तरफ से 840 रुपए और दोनों तरफ से 1345 रुपए टोल देना होगा।
- तीन से छह एक्सल वाली गाड़ियों के लिए एक तरफ 1335 रुपए और दोनों तरफ 2140 रुपए का टोल तय किया गया है।
- सात से ज्यादा एक्सल वाली गाड़ियों का एकतरफा टोल 1745 रुपए और दो तरफा 2790 रुपए है।
भगवानपुर से सिकरीगंज के लिए टोल रेट
- बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर के लिए अलग से छोटी दरें भी रखी गई हैं- एक तरफ 20 रुपए और दोनों तरफ 35 रुपए।
- कार, जीप और वैन के लिए यह दरें एकतरफा 45 रुपए और दोनों तरफ 70 रुपए हैं। मिनी बस के लिए एक तरफ 70 रुपए और दोनों तरफ 110 रुपए टोल लगेगा।
- बस या ट्रक के लिए एक तरफ 140 रुपए और दोनों तरफ 225 रुपए टोल होगा।
- तीन से छह एक्सल वाली गाड़ियों के लिए 215 रुपए (एकतरफा) और 345 रुपए (दोतरफा) तय किए गए हैं।
- सात से अधिक एक्सल वाली गाड़ियों के लिए एकतरफा 275 रुपए और दोतरफा 440 रुपए टोल लगेंगे।