Indian Railways: रेलवे ने इन 3 रूट पर स्पेशल ट्रेन चलानें का किया ऐलान, चेक करें टाइम टेबल

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 04:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम रेलवे ने आगामी त्योहारों – दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व – के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट, बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना जंक्शन और उधना-जयनगर रूट पर चलाई जाएंगी। यह सेवा सितंबर 2025 के अंत से दिसंबर 2025 की शुरुआत तक उपलब्ध रहेगी और कई महत्वपूर्ण शहरों और राज्यों को कवर करेगी।

बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन
पश्चिम रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर 09095, बांद्रा टर्मिनस से अयोध्या कैंट के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से 19 नवंबर 2025 तक हर बुधवार सुबह 11:00 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन नंबर 09096, अयोध्या कैंट से बांद्रा टर्मिनस, 2 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हर गुरुवार रात 9:00 बजे रवाना होगी और अगले शनिवार सुबह 6:00 बजे बांद्रा पहुंचेगी। इस ट्रेन के प्रमुख स्टॉप्स में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और बाराबंकी शामिल हैं।

बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना जंक्शन स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09097, बांद्रा टर्मिनस से लुधियाना जंक्शन के लिए 5 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक हर रविवार रात 9:50 बजे चलेगी और मंगलवार रात 12:30 बजे लुधियाना पहुंचेगी। वापसी ट्रेन नंबर 09098, लुधियाना से बांद्रा टर्मिनस, 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक हर मंगलवार सुबह 4:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:20 बजे बांद्रा पहुंचेगी। इस ट्रेन के प्रमुख स्टॉप्स में सूरत, वडोदरा, कोटा, नई दिल्ली, पानीपत और अंबाला शामिल हैं।

उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09151, उधना से जयनगर के लिए 30 सितंबर 2025 को सुबह 6:45 बजे रवाना होगी और 1 अक्टूबर को रात 9:30 बजे जयनगर पहुंचेगी।
वापसी में, ट्रेन नंबर 09152, जयनगर से उधना, 1 अक्टूबर को रात 11:00 बजे रवाना होगी और 3 अक्टूबर को शाम 5:45 बजे उधना पहुंचेगी। इस रूट के प्रमुख स्टॉप्स में सूरत, वडोदरा, प्रयागराज, आरा, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी शामिल हैं।

रिजर्वेशन और सुविधा
इन स्पेशल ट्रेनों में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल क्लास के डिब्बे होंगे। ट्रेन नंबर 09151 की बुकिंग 28 सितंबर 2025 से शुरू होगी। ट्रेन नंबर 09095, 09096, 09097 और 09098 के लिए रिजर्वेशन 29 सितंबर 2025 से पीआरएस काउंटर और IRCTC वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
यात्री विस्तृत समय, स्टॉपेज और रूट जानकारी के लिए रेलवे के आधिकारिक पोर्टल www.enquiry.indianrail.gov.in
 पर जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News