West Bengal: कोलकाता में BJP दफ्तर के बाहर मिला संदिग्ध बैग, बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंचा

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 09:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल के कोलकाता से बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी के ऑफिस के पास एक बम जैसी चीज मिली है। इस सूचना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है और पुलिस ने पूरे एरिया को घेर रखा है। बीजेपी नेता और उत्तर कोलकाता प्रेसिडेंट तमघ्न घोष ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बीजेपी के पार्टी दफ्तर के सामने मिली यह वस्तु बम है तो कोलकाता पुलिस की बम निरोधक टीम कहां है? उन्होंने ये भी कहा कि सुरक्षा में चूक हुई है। गौरतलब है कि चुनाव बाद हिंसा की जांच के लिए एक विशेष टीम आज राज्य में आ रही है। उससे पहले बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय के पास एक बम जैसी चीज के मिलने से हंगामा मचा हुआ है।


सामने आया बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का बयान
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मुझे एक ही बात कहनी है, पूरे देश में चुनाव होते हैं, चुनाव के बाद सिर्फ बंगाल में हिंसा क्यों होती है? ग्राम पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान भी हिंसा हुई थी। आज फिर हिंसा हुई है। पूरे देश में चुनाव हुए और ऐसी हिंसा कहीं नहीं हुई। क्या कारण है कि हमारे कार्यकर्ता डरे हुए हैं, जनता डरी हुई है, यह बहुत गंभीर मामला है और अगर ममता बनर्जी लोकतंत्र में विश्वास करती हैं तो उन्हें इसका जवाब देना होगा।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News