रामनवमी हिंसा: राजनीति से विदाई लेना चाहते थे बाबुल सुप्रियो, PM मोदी ने रोका

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर भड़की हिंसा के बाद बीजेपी नेता और सांसद बाबुल सुप्रियो ने अपने पद से इस्तीफा देने और राजनीति से संन्यास लेने की बात कहीं। हालांकि उन्होंने बाद में अपना यह फैसला पीएम नरेंद्र मोदी के समझाने के बाद वापस ले लिया। इसकी जानकारी बाबुल सुप्रीयों ने सोशल मीडिया पर दी। 
 


बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट करके लिखा कि पीएम मोदी ने मुझे संन्‍यास लेने की बजाय तुष्टीकरण को बढ़ावा देने वाली पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार से मुकाबला करने की सलाह दी थी। सुप्रीयों ने कहा कि मैं मुंबई और दिल्‍ली में काफी अच्छा जीवन बिता रहा था, लेकिन राजनीति में आने के बाद यहां मुझे घृणा की राजनीति, मानवता की बजाय अल्‍पसंख्‍यक और बहुसंख्‍यक का सामना करना पड़ रहा है। इसने मुझे गहरी निराशा में डाल दिया।

ममता बनर्जी पर बोला था हमला
बता दें कि सुप्रियो ने रविवार को लगातार ट्वीट करके पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीएम ममता सत्ता में बने रहना चाहती हैं और  तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं चाहते की राज्य में किसी अन्य पार्टी की सरकार बने। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News