West Bengal Board: 10वीं के प्रश्नपत्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, जानें क्या होगा अब

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2024 - 12:40 AM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को सोशल मीडिया पर बंगाली और अंग्रेजी के बाद इतिहास के प्रश्नपत्रों की कथित तस्वीरें लीक हो गईं। एक वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि तीन अभ्यर्थियों को पूरी परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया, क्योंकि उन्हें अपने मोबाइल फोन में प्रश्नपत्रों की तस्वीरें लेते पकड़ा गया, जिसे उन्होंने परीक्षा शुरू होने के कुछ मिनट बाद व्हाट्सएप पर लीक कर दिया। 

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले दो दिनों में दो फरवरी से शुरू हुई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के कुल 14 अभ्यर्थियों को इसी तरह दंडित किया गया है, 12 अभ्यर्थियों को तीन फरवरी को अंग्रेजी के प्रश्नपत्र लीक करने के लिए और दो अभ्यर्थियों को दो फरवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से बंगाली के प्रश्नपत्र को लीक करने के लिए दंडित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News