पश्चिम बंगाल में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान अमित शाह बोले - बंगाल में घोटालों की लंबी लिस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 01:00 PM (IST)
नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। इस दौरान शाह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में बंगाल "भय, भ्रष्टाचार और घुसपैठ" का केंद्र बन गया है। शाह ने साफ किया कि 2026 में भाजपा की सरकार बनते ही सीमाएं सील की जाएंगी और एक-एक घुसपैठिये को बाहर निकाला जाएगा।
15 अप्रैल 2026 के बाद बदलेगा बंगाल
अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव बंगाल के भविष्य के लिए निर्णायक होंगे। उन्होंने भाजपा के संकल्प को दोहराते हुए कहा, "15 अप्रैल 2026 को जब भाजपा की सरकार बनेगी, तब हम स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का बंगाल बनाएंगे। विकास की गंगा फिर से बहेगी और गरीब कल्याण हमारी प्राथमिकता होगी।"
सुरक्षा और विरासत पर दिया जोर
गृह मंत्री ने 30 दिसंबर के ऐतिहासिक महत्व का भी जिक्र किया। उन्होंने याद दिलाया कि इसी दिन 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में पहली बार तिरंगा फहराया था। शाह ने कहा कि टीएमसी सरकार ने राज्य की सांस्कृतिक विरासत को नुकसान पहुंचाया है, जिसे भाजपा पुनर्जीवित करेगी। उन्होंने जोर दिया कि घुसपैठ रोकना केवल चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अनिवार्य है।
