''जब से CM ममता बनर्जी सत्ता में हैं तब से अत्याचार हो रहे हैं'', बीजेपी सांसद ने लगाए आरोप
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डैस्क : मणिपुर हिंसा मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्षी दल बीजेपी पर निशाना साधने में लगे हुए हैं। हालांकि, लोकसभा में तीसरे दिन बीजेपी ने विपक्ष को घेरने का काम किया। पहले कांग्रेस व अन्य पार्टी के सांसदों ने बीजेपी पर मणिपुर मामले पर कोई एक्शन नहीं लेने की बात कही, लेकिन अब बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से पश्चिम बंगाल में उनकी सरकार है, तब से अत्याचार हो रहे हैं।
अपनी छवि बनाने के लिए PM से पूछ रहे सवाल
चटर्जी का कहना है, "पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के बाद महिलाओं पर अत्याचार करने वाले लोग लोकतंत्र की बात करते हैं। इस साल के पंचायत चुनाव में 59 पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। जब से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सत्ता में हैं तब से राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, ''अपनी छवि बनाने के लिए, वे पूछ रहे हैं कि पीएम मोदी मणिपुर मुद्दे पर चुप क्यों हैं? विपक्ष राजस्थान, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की घटनाओं पर चुप है और मणिपुर के बारे में बात कर रहा है।"
#WATCH | BJP MP Locket Chatterjee says, "The people who committed atrocities against women after the West Bengal Panchayat polls talk about democracy...59 party workers died in this year's Panchayat polls. Since West Bengal CM Mamata Banerjee has been in power there have been… pic.twitter.com/sBordZS09A
— ANI (@ANI) August 10, 2023
पहले क्या कहा था बनर्जी ने?
मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, ''जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर के आदिवासी संकट का सामना कर रहे हैं और उनकी तकलीफें सुनने वाला कोई नहीं है। बीजेपी को देश छोड़ देना चाहिए। भारत में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है और केंद्र को कोई फर्क नहीं पड़ता है। भारत छोड़ो दिवस पर हम बीजेपी से भारत छुड़वाने की कसम लेते हैं।"
बता दें कि मणिपुर में हुई हिंसा के मुद्दे को लेकर विपक्षी दल संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने बीजेपी सरकार को 'राष्ट्रविरोधी' बताते हुए पार्टी पर पूर्वोत्तर राज्य को दो भागों में विभाजित करने का आरोप लगाया और सत्तारूढ़ दल के सदस्यों को 'देशद्रोही' करार दिया।