पश्चिम बंगालः मुर्शिदाबाद में स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली, 20 से ज्यादा छात्र घायल
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 09:24 PM (IST)
नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से दर्दनाक मामला सामने आया है। जिले के डोमकल में एक स्कूल पर आकाशीय बिजली गिरने से 20 से अधिक छात्र घायल हो गए हैं। सभी छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बिजली गिरने से एक महिला और उसके नाबालिग पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
Watch: More than 20 students were injured when lightning struck a school in Domkal in Murshidabad district of West Bengal. They have been admitted to the hospital pic.twitter.com/whwiWEn89g
— IANS (@ians_india) July 11, 2024
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार की शाम को चांडिल थाना क्षेत्र के भादुडीह गांव में हुई। एक खेत में मवेशी चराने गए लोग तिरपाल के नीचे शरण लिए हुए थे जिस पर बिजली गिर गई। उन्हें यहां एक अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान 35 वर्षीय महिला और उसके 10 वर्षीय पुत्र तथा लगभग 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रही तीन महिलाओं की मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के उरतस्ती कला रेलवे स्टेशन के पास बरमत पुर गांव में धान की रोपाई हो रही थी। गोमती देवी 45 कुसमा देवी 32 तथा राम कुमारी 50 वर्ष धान की रोपाई कर रही थीं, उसी समय अचानक गडगडाहट की आवाज आयी और आकाशीय बिजली गिरने से तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।