पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की बात

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 02:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने सोमवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले दिन में बोस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें दो दिन पहले पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बारे में अवगत कराया।

राष्ट्रपति कार्यालय ने बैठक की तस्वीरे साझा कर ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।'' बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 61,000 रुपये से अधिक मतदान केंद्रों पर शनिवार को हुए मतदान के दौरान व्यापक हिंसा हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News