Durga Puja Holiday: इस राज्य में 26 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सभी सरकारी दफ्तरों में रहेंगी छुट्टियां...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 08:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में इस साल दुर्गा पूजा की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है। नवरात्र और दुर्गोत्सव केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि बंगाल की आत्मा और संस्कृति का उत्सव है। इस मौके पर राज्य में लंबी छुट्टियां भी रहेंगी। इसके अलावा सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफ़ा देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय और वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक, इस बार वेतन, पेंशन और भत्ते समय से पहले ही खातों में भेजे जाएंगे।
26 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सरकारी दफ्तर बंद
सरकार ने घोषणा की है कि 26 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। पूजा के बीच लंबी छुट्टियों से पहले 24 और 25 सितंबर को वेतन जारी कर दिया जाएगा। यह फैसला कर्मचारियों के लिए तात्कालिक सहूलियत ज़रूर है, मगर लंबे समय से चले आ रहे महंगाई भत्ते की लड़ाई को इससे ढका नहीं जा सकता। त्योहार की चमक है, लेकिन पीछे असंतोष की छाया भी।
केवल वेतन ही नहीं, मजदूरी, पारिश्रमिक, मानदेय और स्टाइपेंड की राशि भी उन्हीं तिथियों पर जारी होगी। अनुबंध आधारित कर्मियों से लेकर दिहाड़ी मजदूरों तक सभी को इसका लाभ मिलेगा। सरकार ने इसे "सर्वसमावेशी राहत" बताया है, मगर कर्मचारी संघों का कहना है कि यह स्थायी समाधान नहीं है। एक श्रमिक ने कटाक्ष करते हुए कहा- “तनख्वाह समय पर देना सरकार का कर्तव्य है, कोई दान नहीं।” यह असहनीय है।
वित्त विभाग ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए भी पेंशन 1 अक्टूबर को ही जारी करने का आदेश दिया है। यह तिथि महानवमी से मेल खाती है, जिससे बुजुर्गों और उनके परिवारों को उत्सव के बीच राहत मिलेगी।
इसके साथ ही ‘जय बंगला’, ‘लक्ष्मी भंडार’ जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की राशि भी 1 अक्टूबर को भेजी जाएगी। ग्रामीण और निम्नवर्गीय परिवारों के लिए यह सीधा आर्थिक सहारा है। पहले त्योहारों पर परिवार कर्ज़ लेकर तैयारी करते थे, आज राहत का पैसा सीधे खाते में आएगा।
दुर्गा पूजा बंगाल की सामाजिक और आर्थिक धड़कन है। इस दौरान बाजारों में भारी रौनक रहती है, कपड़ों से लेकर मिठाइयों तक हर दुकान पर भीड़ उमड़ती है। सरकार का यह कदम निश्चित ही खरीदारी और व्यापार को सहारा देगा।