पश्चिम बंगालः नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर भीषण आग, फायर बिग्रेड आग बुझाने में जुटी

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 12:22 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्थान द्वार के पास बुधवार रात आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं और भयभीत यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

अधिकारियों ने बताया कि रात करीब नौ बजकर 12 मिनट पर 3सी प्रस्थान द्वार पर आग लगने के बाद हवाई अड्डे के अंदर का पूरा हिस्सा घने काले धुएं से भर गया, हालांकि करीब नौ बजकर 40 मिनट पर आग पूरी तरह बुझा दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हवाई अड्डे पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने कोई जोखिम नहीं लिया और अपने दमकल कर्मियों को आग बुझाने में लगा दिया। फिलहाल आग नियंत्रण में है और शीतलन की प्रक्रिया जारी है।”

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। अधिकारियों ने एक ट्वीट करके कहा, “सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और क्षेत्र में धुएं की मौजूदगी के कारण ‘चेक-इन' प्रक्रिया को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। हालांकि ‘चेक-इन' प्रक्रिया के थोड़ी देर बाद शुरू हो जाने की संभावना है।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News