स्वतंत्रता दिवस पर खून से रंगी सड़क: खड़े ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, 10 की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 11:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। आज  सुबह पूर्व बर्दवान जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 19 पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में बस में सवार 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 36 लोग घायल हो गए हैं।

बिहार से आए थे श्रद्धालु

यह बस बिहार के मोतिहारी जिले के चिरैया थाना के सरसौआ घाट इलाके से पश्चिम बंगाल पहुंची थी। बस में सवार सभी लोग श्रद्धालु थे जो बंगाल के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कर रहे थे। ये लोग हुगली जिले में स्थित तारकेश्वर धाम का दर्शन करने के बाद वापस बिहार लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: अरे वाह! अब हर घर का होगा अपना डिजिटल पता 'DigiPin, डिलीवरी राइडर सीधा पहुंचेगा आपके Address पर

लोगों ने खड़े वाहनों पर जताई चिंता

स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य में मदद की और घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लापरवाही से खड़े किए गए वाहनों पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि इस तरह से खड़े वाहन बड़े हादसों का कारण बनते हैं और इस पर रोक लगनी चाहिए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News