जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा, CRPF के 23 जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, दो जवान शहीद

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 11:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बसंतगढ़ इलाके के कंडवा के पास सीआरपीएफ के 23 जवानों से भरा बंकर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में दो जवानों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। उधमपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट्ट ने बताया कि सभी घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

सीआरपीएफ जवान एक महत्वपूर्ण ड्यूटी पर जा रहे थे जब यह हादसा हुआ। वाहन पलटने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, पर प्रशासन इसकी जांच कर रहा है। इस इलाके की पहाड़ी और संकरी सड़कें अक्सर इस तरह के हादसों के लिए जोखिम पैदा करती हैं।

PunjabKesari

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री और उधमपुर के सांसद जितेंद्र सिंह ने इस खबर को बेहद परेशान करने वाला बताया। उन्होंने उधमपुर की उपायुक्त सलोनी राय से बात की है, जो स्वयं इस घटना पर नज़र रखे हुए हैं। मंत्री सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए हैं और स्थानीय लोग भी स्वेच्छा से मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News