भीषण सड़क हादसाः ट्रक ने स्कूटर को मारी टक्कर, दो भाईयों सहित तीन किशोरों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 02:43 AM (IST)

पार्वतीपुरमः आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले के कोमारदा गांव में आज एक दुखद सड़क दुर्घटना में, दो भाईयों सहित तीन किशोरों की मौत हो गई। दुर्घटना उस समय हुई जब उनके स्कूटर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। 

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से दो इंटरमीडिएट और एक पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। जब वे कॉलेज से स्कूटर पर घर जा रहे थे तभी एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे चिगुरु कार्तिक (18), उदय किरण (17) और जगन (16) की मौत हो गई। तीनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना कोमारदा पुलिस स्टेशन के पास हुई। मृतक उदय किरण और कार्तिक भाई थे। 

उदय किरण पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था, जबकि कार्तिक और जगन इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे थे। मृतक लड़के कोमारदा मंडल के कुरीसेला गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए जीजीएच भेज दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News