पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव: नहीं सह सकी 30 वोट से हार का सदमा, दे दी जान

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 11:31 AM (IST)

नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव में 38 वर्षीय नेता सुप्रिया डे ने मात्र 30 वोटों से हार जाने की वजह से आत्महत्या कर ली। नेता सुप्रिया डे ने मात्र 30 वोटों से हार जाने की वजह से आत्महत्या कर ली। मीडिया खबरों के मुताबिक, नतीजे आने के कुछ घंटों के भीतर नेता ने 35 अलग-अलग तरह की टैबलेट्स खाकर अपनी जान दे दी। 

तृणमूल कांग्रेस से बागी होने से पहले वो 10 वर्षों तक कूपर्स कैंप के वार्ड नंबर-1 से पार्षद थीं। हालांकि खबर ये भी आ रही थी कि वो पार्टी में लौटना चाहती है। वहीं, उनके पति समीर का आरोप है कि सुप्रिया को पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने डराया धमकाया था, जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में चल रही थीं। हालांकि, उन्होंने किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि वो पार्टी नेतृत्व पर छोड़ते हैं कि संबंधित कार्यकर्ताओं के खिलाफ क्या कारवाई की जाए।

मृतक सुप्रिया के पति समीर के मुताबिक, पत्नी सुप्रिया को सुबह 8:40 बजे पता चला कि वह 30 वोटों से हार गईं हैं, जो ञ्जरूष्ट कैंडिडेट अशोक सरकार को मिले। सुप्रिया को 320 वोट मिले थे जबकि अशोक सरकार को 350 वोट मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News