बैंकों का पैसा ठगने वालों की खैर नहीं, चुनाव लड़ने पर लग सकती रोक

punjabkesari.in Monday, May 02, 2016 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्लीः चुनाव लड़ने के नियम सख्त होने जा रहे हैं। एक कमेटी ने एेसी सिफारिशें की हैं जिनके तहत बैंकों का पैसा ठगकर चुनाव लड़ने का सपना लेने वाले लोगों का सपना टूट जाएगा। भाजपा के सांसद भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में बनी दिवाला और दिवालियापन समिति की सिफारिशों के मुताबिक चुनाव के माध्यम से या किसी स्थानीय प्राधिकारी में किसी भी सार्वजनिक पद के लिए चुने जाने वाले व्यक्ति को दिवालिया होने पर अपनी कुर्सी गंवानी पड़ सकती है।
 
 
अगर सबकुछ ठीक रहा आैर एेसी सिफारिशों को मान लिया गया तो बैंकों का पैसा डकारने वाला व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ पाएगा। वह इंसान स्थानीय निकाय चुनावों से लेकर विधानसभा और संसद तक का चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित हो जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News