गुजरात में DEO की वेबसाइट हैक, लिखा- पाकिस्तान जिंदाबाद
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 03:54 PM (IST)

सूरतः गुजरात के सूरत में एक चौंकाने वाला मामला सामने अाया है। पाकिस्तानी हैकरों ने यहां के जिला शिक्षा अधिकारी की वेबसाइट हैक कर ली और इस पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लिख दिया। इसे सीधे तौर भारतीयों की भावनाओं को भड़काने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।
ये मामला एेसे समय में सामने आया है जब जम्मू-कश्मीर से लगी सीमा के करीब पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। इससे पहले भी साल 2016 में पाकिस्तानी हैकरों ने गुजरात हाईकोर्ट की वेबसाइट हैक कर इस पर पाकिस्तान के समर्थन में नारा पोस्ट कर दिया था। हालांकि वेबसाइट का संचालन करने वाली कंपनी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे ठीक कर दिया था।